Tuesday, May 30, 2023
उत्तर प्रदेशचंदौलीमिशन संवेदना के तहत 35 लोगों ने किया रक्तदान,जिलाधिकारी ने भी की...

मिशन संवेदना के तहत 35 लोगों ने किया रक्तदान,जिलाधिकारी ने भी की तारीफ़

चन्दौली – शहीद दिवस के अवसर पे नेशनल इंटीग्रेटेड एसोसिएशन (नीमा) चकिया चन्दौली एवं अन्य समाजसेवी संस्थाओं के सौजन्य से ब्लड बैंक जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमें करीब 35 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी संजीव सिंह ने किया। शिविर में अपर चिकित्साधिकारी डॉ डी के सिंह। एव डॉ भूपेंद्र द्विवेदी थे जिनका स्वागत नीमा प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर ओपी सिंह ने किया।

जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने कहा कि रक्तदान महादान होता है लोगों की जीवन बचाने में बहुत ही आवश्यक है जो भी स्वस्थ इच्छुक व्यक्ति है कोविड-19 जांच कर रक्तदान कर सकते हैं कोविड-19 महामारी चल रही है इच्छुक व्यक्तियों का संपूर्ण जांच के बाद रक्तदान किया जा सकता है। मानवता का बड़ा योगदान माना जाता है। डॉ सिंह ने कहा कि आज के दिन 1500 कैंप के माध्यम से 90000 यूनिट का संकल्प लिया गया। इस कार्यक्रम को संवेदना नाम दिया गया है। नीमा प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर ओपी सिंह ने कहा कि अगर आपकी वजह से किसी की जिंदगी बसती है तो आपको जो संतुष्टि का एहसास होगा, उसे शब्दों में बयां करना मुमकिन नहीं है।

शिविर में प्रमुख रूप से प्रभारी डॉक्टर मनोज सिंह, डॉक्टर ए के सिंह, जे खान डॉक्टर, पवन डॉक्टर आर डी तिवारी डॉ इंद्रजीत समाजसेवी श्री सतीश जिंदल आसाराम यादव जी विनय वर्मा डॉ विकाश डॉ उपेंद्र सिंह डॉ सलाम डॉ विजया नंद तिवारी डॉ नरेश पटेल डॉ धीरज जैसवाल दिलीप मौर्य इत्यादि लोग थे।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page