Ghazipur News: करीमुद्दीनपुर ट्रेन से कटकर दो बहनों की मौत, परिजनों में छाया मातम

0
175

उतरांव। संवाददाता
करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार के सामने रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर दो युवतियों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची करीमुद्दीनपुर पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए थाने लाई।
बृहस्पतिवार को सायं लगभग पांच बजे दो बहने अपने विवाह का बहन कंचन यादव को ट्रेन पर चढ़ाने के लिए करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन आई हुई थी। यहां से अपनी बहन कंचन को रेलवे प्लेटफार्म पर छोड़कर वापस घर के लिए अप रेलवे ट्रैक के ऊपर से होकर जा रही थी। इसी बीच सामने से डीएमयू ट्रेन गाजीपुर से बलिया के लिए गुजरने लगी ठीक इसी बीच पीछे से गोंदिया एक्सप्रेस आ गई युवतियों को पीछे से आ रही गोदिया ट्रेन के बारे में अंदाजा नहीं लग पाया। सामने से जा रही डेमू ट्रेन को ही वह समझ पाई इसी बीच गोदिया ट्रेन इन दोनों युवतियों को काटती हुई निकल गई। करीमुद्दीनपुर का सप्ताहिक बाजार होने के कारण इन दोनों युवतियों को कटा देख वहां पर भारी भीड़ जम गया। लोगों के बीच से किसी ने इनकी सूचना पुलिस को दी। इसी बीच लोगों के बीच से किसी ने इन दोनों कटी हुई अंखियों को पहचान कर परिजनों को भी सूचना दिय। मौके पर पहुंचकर परिजनों ने उक्त दिनों युवतियों को का पहचान रोली यादव पुत्री कन्हैया यादव उम्र लगभग 16 वर्ष व वंदना यादव पुत्री कुंवर यादव उम्र लगभग 17 साल निवासी बिशनपुरा थाना करीमुद्दीनपुर के रूप में किया।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि इनके घर मायके में आई कंचन यादव जिसका विवाह सुफना हुआ था उसी को रेलवे स्टेशन छोड़ने उक्त दोनों युवतियां रेलवे स्टेशन आई हुई थी। स्टेशन से छोड़कर वापस लौटते समय यह दुर्घटना गफलत में हो गया।
थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर विश्वनाथ यादव का कहना था कि दुर्घटना होने के कारण दोनों युवतियों का शव बरामद कर लिया गया है और इन्हें पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here