spot_img
spot_img
3 C
New York

Ghazipur news: नंदगंज 40 लीटर अवैध शराब व 200 किलो लहन के साथ एक महिला गिरफ्तार, गयी जेल

Published:

रिपोर्ट अंकित मिश्रा



गाजीपुर।।थानाक्षेत्र के कुण्डिपुर गाँव से एक महिला को 40 लीटर अवैध शराब व 200 किलो लहन के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए थानाध्यक्ष नंदगंज कृष्ण प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक जयप्रकाश सिंह मय हमराह रामपुर बन्तरा ओवरब्रिज पर चेकिंग अभियान चला रहे थे कि तभी मौके पर आबकारी निरीक्षक नीरज पाठक मय हमराह मौके पर पहुँचे और बताया कि मुखबिर से सूचना मिली है कि कुण्डिपुर गाँव मे कच्ची शराब बेची जा रही हैं अगर  जल्दी की जाय तो पकड़े जा सकते हैं।वही मुखबिर की सूचना तत्काल थानाध्यक्ष नंदगंज कृष्ण प्रताप सिंह व आबकारी इंस्पेक्टर नीरज पाठक तत्काल कुण्डिपुर गाँव पहुँचे जहा मौके से 40 लीटर अवैध शराब के साथ 200 किलो लहन को बरामद कर लिया गया।वही मौके से मुराही देवी (60) पत्नी बेहतू बिंद निवासीनी कुण्डिपुर थाना नंदगंज को गिरफ्तार कर लिया गया। आबकारी निरीक्षक नीरज पाठक ने बताया कि मामला सज्ञान में हैं मौके से 40 लीटर अवैध शराब व 200 किलो लहन बरामद किया जिसे मौके पर भी नष्ट करवा दिया गया है।साथ ही एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।गिरफ्तारी में शामिल टीम आबकारी निरीक्षक नीरज पाठक गाजीपुर मय हमराह, थानाध्यक्ष नंदगंज कृष्ण प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक जयप्रकाश सिंह, मु0 आरक्षी अनिल यादव, आरक्षी विपिन यादव, आरक्षी संतोष कुमार मौर्य, आरक्षी सोनू कुमार, महिला आरक्षी सोनम सिंह, महिला आरक्षी संध्या गुप्ता, महिला आरक्षी सावित्री बिंद मौजूद रहे।।

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय