मरदह।क्षेत्र के बौरी गांव स्थित एम.एम.डी.पब्लिक स्कूल में शनिवार को
वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक प्रस्तुत कर खुब वाहवाही बटोरी।कार्यक्रमों में सरस्वती वंदना,स्वागत गीत,दहेज गीत,देश भक्ति,देवी गीत,लोकगीत,क्रियात्मक गीत ,भावगीत,आर्मी डांस,नवदुर्गा थीम,फनी डांस,कव्वौली,सहित दर्जनों प्रकार के नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को भावविभोर करके खूब वाहवाही बटोरी।इस कार्यक्रम में ग्राम प्रधान गर्जना देवी ने फीता काट व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया।भाजपा नेता डॉ पियूष कान्त दूबे ने संबोधन में कहा कि शिक्षण संस्थानों में ऐसे आयोजन होने चाहिए जिससे छात्र छात्राएं आत्मनिर्भर बन भारत का सपना साकार करें,साथ ही साथ उनका मानसिक शारिरिक बौद्धिक क्षमता बढ़े जिससे भारत स्वावलंबी स्वाभिमानी समृद्ध बनें, ग्रामीण इलाकों में अद्भुत क्षमता है जो ऐसे शिक्षण संस्थानों से निकलकर आत्मनिर्भर भारत की स्थापना सिद्ध होती है।
हिन्दू युवा वाहिनी के निर्वतमान जिलाध्यक्ष अमित सिंह छात्राओं के कार्यक्रम से अभिभूत होकर महिला सशक्तिकरण अभियान पर बल देते हुए अभिभावकों से कहां कि बेटा और बेटियों में भेदभाव न करें बेटी बचाएं और बेटी को पढ़ाएं,बेटियां-बेटों से किसी मायने में कम नहीं है।बेटा अगर मान है तो बेटियां अभिमान है,बेटा संस्कार है तो बेटी संस्कृति है तो उस संस्कृति को पहचाने और उसे बचाएं।इस मौके कन्हई बिंद, दिनेश यादव,अमरजीत बिंद,संतोष बिंद,राहुल कुमार गोंड,सत्यप्रकाश सिंह,रवि जायसवाल,आर्यन सिंह, आशुतोष सिंह,मानवेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।अंत में प्रबंध निदेशक मधुसूदन बिंद
ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर सम्मानित करते हुए सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।
Ghazipur news: मरदह एम.एम.डी.पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव
- Advertisement -