क्षेत्र के पचफेडवा गांव के समीप नेशनल हाईवे के ओवर ब्रिज पर शुक्रवार को अभिषेक त्रिवेदी 38 वर्ष, ग्राम मुथानी, थाना मोहनिया, कैमूर,बिहार का शव उसके कार से ही बरामद हुआ है। कार में ही एक तमंचा, खोखा, कारतूस भी पुलिस ने बरामद की है। मौजूदा समय में यह बालाजी एक्सटेंशन थाना लंका वाराणसी मैं रहकर कारोबार कर रहा था। यह वाराणसी के मकान से गुरुवार को दोपहर एक बजे घर से निकला था ।देर रात तक नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की थी। जिसका शव बरामद हुआ है ।एस ओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके बाद मामले की जांच पड़ताल की जा रही है ।हालांकि इसकी मौत गोली लगने से हुई है।
जरूर पढ़े