वाराणसी/-मंडुआडीह क्षेत्र के महेशपुर भिटारी रोड पर ट्राली चालक रिंकू शाह (45) की बीती रात किसी समय लाठियों से पीट पीटकर हत्या कर दी गयी।सूचना पाकर मौके पर मंडुआडीह पुलिस व डीसीपी अमित कुमार व ए डीसीपी विकास चंद्र त्रिपाठी के साथ फोरेंसिक टीम ने भी पहुचकर जांच पड़ताल किया।घटना स्थल पर पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार भिटारी रोड पर राजकुमार गुप्ता के मकान में मृतक रिंकू शाह निवासी बेगूसराय बिहार विगत छह वर्षों से यहां पर रहकर ट्राली चलाता था मृतक की पत्नी नीतू शाह बच्चों के साथ बेगूसराय बिहार में रहती थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक रिंकू कुछ दिनों पूर्व ही गांव से अकेले घर आया था और जीवन यापन के लिए ट्रॉली चलाने लगा।शुक्रवार की सुबह मृतक का एक परिचित उसका दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा खुल गया और रिंकू अंदर गंजी व अंडरवियर में खून से लथपथ पड़ा था मृतक के समीप ही एक लाठी भी रखी हुई थी जिससे अंदाज लगाया जा रहा की इसी लाठी से उसके सिर पर प्रहार किया गया है।सूचना पाकर कार्यवाहक प्रभारी लवकुश यादव के साथ लहरतारा चौकी प्रभारी पहुच कर उच्चाधिकारियों को सूचना दी तो मौके पर एसीपी भेलूपुर,एडीसीपी विकास चन्द्र त्रिपाठी व डीसीपी अमित कुमार पहुंच गए।डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि मृतक के कमरे से कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं मिली है उसी आधार पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही और जल्द ही हत्या का अनावरण कर दिया जाएगा। पुलिस मृतक के साथ काम करने वाले कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाने लायी है।वहीं स्थानीय लोगों में चर्चा रही कि मृतक शराब व जुआ खेलने का आदी था पुलिस इन सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।