प्रेमिका का आरोप साथ जीने मरने का किया था वादा ससुराल वालों के दबाव में किया घर से बाहर छोड़ा साथ
कछवा/-स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासिनी 24 वर्षीय विवाहित प्रेमिका को लेकर उक्त गाँव निवासी प्रेमी गत चार माह पूर्व लेकर फरार हो गया था,प्रेमी-प्रेमिका को लेकर चार माह से बनारस के मंडुआडीह थाना क्षेत्र में रह रहा था।कल देर शाम उक्त सम्बंध के बाबत प्रेमी के ससुराल वालों को इसकी सूचना लगी तो वह बनारस पहुँच अपने दामाद आरोपी(प्रेमी-धीरज राय)को अपने साथ अपने घर जंसा थाना के पचवार ले गयी और प्रेमिका को घर से निकाल दी और पड़ोसी का नाम लेने की धमकी भी दी।प्राप्त जानकारी के मुताबिक जमुआ चौकी अंतर्गत दुनाई गाँव की रहने वाली 24 वर्षीय युवती की शादी गत 8 वर्ष पूर्व जक्खिनी में हुई थी पति-पत्नी में आपसी विवाद के कारण युवती 2 वर्षो से अपने मायके रहने लगी थी इसी बीच गाँव के ही धीरज राय का घर आना जाना था और समय धीरे धीरे बीतता गया और प्रेम का रंग परवान चढ़ने लगा और फिर क्या 9 जनवरी को प्रेमी-प्रेमिका सहित उसके एक 3 वर्षीय बच्चे को साथ लेकर बीती रात फरार हो गया।प्रेमिका के घर वाले सगे सम्बन्धियो में काफी खोजबीन किये लेकिन कोई सफलता हाथ नही लगी थी और फरार होने के तीन दिन बाद प्रेमिका का घर वालो पर फोन आया कि हम जहाँ है वहाँ रहने दो नही हम जहर खाकर मर जायेंगे इसके डर भय के कारण परिजन इसके फरार होने की सूचना तक कहि नही दिए थे।शुक्रवार को विवाहित प्रेमिका अपने तीन वर्षीय बच्चे संग जमुआ चौकी पर पहुँची और अपने साथ घटी आपबीती पुलिस वालों को बताई जिस पर पुलिस कर्मियों द्वारा चुनाव का हवाला देते हुए उसे प्रेमी के घर जाने की बात कही गयी जिस पर प्रेमिका बच्चे संग प्रेमी के घर जा धमकी और साथ रहने के जिद पर अड़ गयी घटना की सूचना गाँव सहित क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी वही प्रेमिका और प्रेमी के घर वालो से भी काफी कहासुनी हुई समाचार लिखे जाने तक प्रेमिका प्रेमी के घर पर डटी रही।वही इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक कछवा अमित सिंह का कहना है कि पीड़िता के द्वारा तहरीर मिलेगी तो उसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ जांचोपरांत आवश्यक विधिक कार्यवाही की जायेगी।