40 C
Lucknow
  • Maxwell hospital private limited
उत्तर प्रदेशचंदौलीलो वोल्टेज से उपभोक्ता परेशान

लो वोल्टेज से उपभोक्ता परेशान

spot_img
- Advertisement -
  • sp surgical and fractures hospital chandauli

बनौलीखुर्द फिडर छेत्र के विभिन्न गांव में अक्सर लोवोल्टेज की समस्या बनी रह रही है। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही का आलम यह है कि कई बार कहने के बावजूद भी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे है। हर एक दो दिन के अंतराल पर लो वोल्टेज की समस्याओं से ग्रामीणों को दो-चार होना पड़ता है। जिस कारण से लोगों को पीने के पानी साथ ही छोटे-मोटे उद्योग कुटीर धंधे भी बंद पड़ जाते हैं। रविवार को दिनभर क्षेत्र के कोरी व धमिना गांव में लो वोल्टेज की समस्या बनी रही जिससे इस उमस भरी गर्मी में लोगों का जीना दूभर हो गया ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या दूर कराए जाने की मांग की है। वहीं विभागीय जय जय प्रकाश ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण ऐसी दिक्कत आती है जिसे दूर किया जाता है।

- Advertisement -
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page