कोरोना महामारी को लेकर जगह जगह बचाव के प्रयास किए जा रहे हैं जिसका असर गांव में भी दिखने लगा है जनप्रतिनिधि इस कार्य को लगे हुए है। इसी के तहत क्षेत्र के साईं सराय गांव के ग्राम प्रधान के दुर्गा प्रसाद पांडे नेतृत्व में कोविड-19 व ब्लैक फंगस के बचाव के लिए वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से ग्रामीणों को एम्स हॉस्पिटल नई दिल्ली के डॉ सौरभ, डॉ राजन, मैक्स हॉस्पिटल नई दिल्ली की डॉ रिचा, जयप्रकाश नारायण हॉस्पिटल नई दिल्ली के डॉ विकास कुमार ने ग्रामीणों को वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से विभिन्न जानकारी प्रदान दी। डॉक्टरों ने बताया कि covid-19 से बचाव के लिए सर्वप्रथम अपने इम्यूनिटी पावर को मजबूत करने की जरूरत है। भोजन में हरी सब्जियां, योग व्यायाम करते रहने से शारीरिक क्षमता मजबूत बनी रहेगी।बीच-बीच में ऑक्सीजन लेवल चेक कर लेना चाहिए। ऑक्सीजन लेवल 94 से नीचे आने पर तुरंत डॉक्टर के सलाह लेनी चाहिए। तो वही ब्लैक फंगस के लिए डायबिटीज के पेशेंट को सचेत रहने की आवश्यकता है ज्यादा आवश्यकता है इन दिनों महामारी से बचाव के लिए लोगों से दूरी बना कर रहे भीड़ भाड़ में ज्यादा ना रहे मास्क का प्रयोग करें समय-समय पर अपने हाथ को सैनिटाइज करते रहें। अंत में ग्राम प्रधान ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि समय-समय पर विभिन्न बीमारियों के डॉक्टरों द्वारा वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से महामारी के दौरान लोगों के बचाव व इलाज के बारे में बैठक आहूत की जाती रहेगी। कार्यक्रम कार्यक्रम में हमारे श्रीवास्तव प्रमोद पांडे जयप्रकाश श्याम लाल चौरसिया इलाका चौबे इमरान दीनदयाल अश्वनी अतुल पांडे आदि लोग शामिल रहे।
जरूर पढ़े
Previous article
Latest News