गांव के दबंग मुन्ना जायसवाल, टिल्लू जायसवाल , ओमप्रकाश जायसवाल आदि गांव के ही हरिद्वार जायसवाल को आए दिन दरवाजे पर जाकर मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते हैं , तथा जान से मारने की और ठीक कर देने की एलानिया धमकी देते हैं । इस बाबत पीड़ित द्वारा सकलडीहा थाना अंतर्गत डेढ़ावल चौकी पर जाकर न्याय तथा अपनी रक्षा के लिए जब प्रार्थना पत्र दिया गया तो वहां पर मौजूद पुलिस वालों ने यह कह कर कि वह ‘गाली दे रहा है ना मारा नहीं है ना’ भगा दिया । इस तरह की संवेदनहीनता तथा पुलिसिया रवैया से न्याय की उम्मीद कहां बचती है । हरिद्वार जायसवाल का कहना है कि जो विपक्षी गण मुन्नर जायसवाल टिल्लू जायसवाल आदि हैं वे अपराधी प्रवृत्ति के दबंग लोग हैं । उनसे पुराना जमीनी विवाद चल रहा है । उसी को लेकर विपक्षी गण आए दिन घर में घुसकर मारने की धमकी देते रहते हैं । तथा दरवाजे पर खड़े होकर मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां देते रहते हैं , जिससे परेशान होकर पीड़ित उपजिलाधिकारी सकलडीहा तथा थाना प्रभारी सकलडीहा को प्रार्थना पत्र दिया किंतु उसे कहीं से भी न्याय और सुरक्षा की उम्मीद नजर नहीं आ रही है । पीड़ित का कहना है की उसके साथ कभी भी अप्रिय अमानवीय घटना घट सकती है इसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस विभाग व प्रशासन की होगी ।