Monday, May 29, 2023
उत्तर प्रदेशमिर्जापुरसड़क हादसा, ट्रक से लगी ठोकर, मौके पर हुई महिला की मृत्यु

सड़क हादसा, ट्रक से लगी ठोकर, मौके पर हुई महिला की मृत्यु

मिर्जापुर।

सड़क हादसे में गई महिला की जान

अज्ञात अर्धविक्षिप्त महिला (30 वर्ष) को ट्रक ने मारा धक्का

मिर्जापुर के थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत ग्राम देवरी के पास आज प्रातः 06.30 बजे के करीब एक महिला का शव मिला, बताया जा रहा है कि महिला की उम्र लगभग 30वर्ष है, जिसे एक ट्रक द्वारा जिसका नंबर यूपी 36 टी 3243 धक्का मार दिया गया, जिससे अज्ञात अर्धविक्षिप्त महिला की तत्काल मृत्यु हो गई, सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मड़िहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचकर शव को कब्जे मेें ले लिया गया है और शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

मृत महिला का हुलिया व पहनावा


आँख, नाक, कान औसत, गोल चेहरा सावला रंग, लाल रंग की साडी पहने हुए है। उक्त के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी आपरेशन मो0नं0-9454401594, थाना प्रभारी मड़िहान मो0नं0-9454404014 पर सूचित करने का कष्ट करें।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page