क्षेत्र के बसनी फिडर से संबद्ध ककरही खुर्द गांव के समीप 11हजार बोल्ट का लटकता हाईटेंशन तार दुर्घटना को दावत दे रहा है। इसको लेकर किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
क्षेत्र के दर्जनों गांव को विद्युत आपूर्ति के लिए हाईटेंशन तार ककरही खुर्द गांव के सिवान से होकर गुजरी है। लेकिन जर्जर तार जमीन से मात्र पाच फुट ऊपर से होकर लटकते हुए गुजर रही है। जिसको लेकर हमेशा किसानों को खतरा की स्थिति बनी हुई है। इसकी शिकायत भी किसानों ने कई बार विभागीय अधिकारियों से किया। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। जबकि किसानों के खेती का सीजन आने से हमेशा खतरा की स्थिति बनी हुई है। इस संबंध में पूछे जाने पर जेई जयप्रकाश ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं था जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा। जबकि इसको लेकर किसान रवि शंकर यादव, लक्ष्मण यादव, रामसकल यादव, केदार यादव, रामजन्म एडवोकेट, सतीश चंद्र श्रीवास्तव,डॉ विजय पाल आदि लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए चेताया है कि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम किसान सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।
जरूर पढ़े