Tuesday, May 30, 2023
उत्तर प्रदेशचंदौलीअलीनगर सकलडीहा मार्ग पर राहगीरों का चलना हुआ दुश्वार

अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर राहगीरों का चलना हुआ दुश्वार

अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर बने गड्ढों में इन दिनों चलना राहगीरों को चलना खतरे से खाली नहीं है। आए दिन राहगीर इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। यहां तक की बहुत से लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ गई है। बावजूद इसके सड़क मरम्मत का कार्य नहीं होने से राज्यों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
अलीनगर सकलडीहा मार्ग से जनपद ही नहीं बल्कि मऊ, जौनपुर,बलिया,गाजीपुर, वाराणसी, व बिहार के लिए भी राहगीर आवागमन करते हैं। लेकिन इस मुख्य मार्ग की स्थिति यह है कि मरम्मत के अभाव में अनगिनत गड्ढे बन चुके हैं। जिसमें राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है। हल्की बरसात होने पर फिसलन और गड्ढों में भरे पानी से आए दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती है। यही नहीं उक्त मार्ग पर लगभग आधा दर्जन दुर्घटनाओं से लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड चुकी है।इसको लेकर सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव ने पिछले दिनों जिलाधिकारी को पत्रक सौंप कर सड़क मरम्मत कराने की मांग की थी। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई ।इसको लेकर क्षेत्र के किसान नेता केदार यादव, रवि शंकर यादव, लक्ष्मण पासवान, शशिकांत भारती ,गुड्डू श्रीवास्तव, रघुनाथ सिंह, उमाशंकर प्रधान,जगजीवन राम ,लालबरत यादव सहित तमाम राहगीरों ने चेतावनी दिया है कि सड़क मरम्मत तत्काल नहीं कराई गई तो हम लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page