चहनियां-लूट की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे चार अभ्यस्थ अपराधियो को बलुआ पुलिस ने रात्रिगस्त- चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया । तीन के पास से अवैध असलहे व जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ । पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही कर चारो को जेल भेज दिया ।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली अमित कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु व वांछित अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन में बलुआ इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह व मारूफपुर चौकी इंचार्ज प्रशांत सिंह मय फोर्स द्वारा बुधवार की भोर में 2.20 बजे रात्रिगस्त व चेकिंग के दौरान मारूफपुर चौकी अंतर्गत महमदपुर गांव के पास मुख्य मार्ग पर लूट की योजना बनाते समय चार अभ्यस्थ अपराधियो को गिरफ्तार कर लिया । वे पुलिस को देख भागने लगे । पुलिस ने पीछा कर चारो को दबोच लिया । उसमें से तीन के पास से असलहा व जिंदा कारतूस बरामद किया । प्रेस वार्ता के दौरान बलुआ इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह ने बताया कि अभियुक्तगणों से पूछताछ पर बताया कि एक गिरोह की तरह कार्य करते है । योजना बनाकर लूट करने की नियत से अपने साथ असलहा लेकर आये थे । जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है । इसमे एक आनन्द कुमार दुबे उर्फ चुलबुल पुत्र स्व0 बृजराज दूबे निवासी मैनपुर थाना करण्डा जिला गाजीपुर इसके पास से 315 बोर का कट्टा व दो जिंदा कारतूस,दूसरा ज्ञान प्रकाश पांडेय उर्फ राज पुत्र स्व0 राजेश पांडेय ग्राम कटरिया, थाना करण्डा जिला गाजीपुर का रहने वाला है । इसके पास से 12 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया । तीसरा शैलू यादव उर्फ पंकज पुत्र सूबेदार यादव धरम्मरपुर थाना करण्डा जिला गाजीपुर का रहने वाला है । इसके पास से 12 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ । चौथा मो0 जावेद पुत्र स्व0 सहाबुद्दीन धरम्मरपुर थाना करण्डा जिला गाजीपुर के है । ये गाड़ी चलाने में माहिर है । इसमे से एक आनन्द कुमार दूबे का पूर्व आपराधिक इतिहास रहा है । ये जेल भी जा चुका है । गिरफ्तार करने वाले टीम में मारूफपुर चौकी इंचार्ज प्रशांत सिंह,उप निरीक्षक शिवशंकर सिंह,हेड कांस्टेबल अतुल सिंह, हेड कांस्टेबल मनीष सिंह,सनोज सिंह, विक्रांत सिंह,मनोज कुमार,सुनील पाल,अरुण गिरी मौजूद थे ।
जरूर पढ़े