Monday, May 29, 2023
उत्तर प्रदेशचंदौलीछात्र की मौत के बाद प्रबंधक ने दी सांत्वना

छात्र की मौत के बाद प्रबंधक ने दी सांत्वना

चहनियां-पलिया ( चकई ) में करेंट से छात्र राजू राम की मौत के बाद गांव में सन्नाटा छा गया । काफी नेक दिल व लोगो का मदद करने वाला था राजू । बुधवार को प0 रामाधार जे तिवारी राहुल इंटरनेशनल बिद्यालय के प्रबंधक आनन्द आर तिवारी “सोनू” ने परिजनों को सांत्वना दी ।
पलिया ( चकई ) गांव के रहने वाले राजू राम पुत्र राम प्यारे राम महुअर स्थित प0 राम आधार जे तिवारी कालेज में पालटेक्निक करता था । मंगलवार की देर रात को मोबाइल का चार्जर बिजली के बोर्ड में लगाते समय करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी । एकलौते पुत्र की मौत से पूरे गांव में सन्नाटा छा गया । राजू पढ़ाई के साथ साथ गांव में लोगो की बहुत मदद करता था । जिससे उसके मौत से गांव में सियापा छाया हुआ है । बुधवार को प्रबंधक आनन्द आर तिवारी ने परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी । उन्होंने कहा कि होनहार छात्र के खोने का गम पूरे बिद्यालय परिवार को है ।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page