चहनियां-बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर गंदगी ,कीचड़ व जलजमाव से आने वाले शृद्धालु परेशान है । यहां घाट पर आने वाले लोग इसके चलते गिरकर घायल होते रहते है । जबकि इसका सुंदरीकरण कर पार्किंग स्थल बनाने की योजना थी ।
बलुआ स्थित पश्चिम वाहिनीं गंगा तट पर सैकड़ो शृद्धालु स्नान दान करने आते है । चन्दौली जनपद का एक मात्र स्थान बलुआ घाट पर हर वर्ष व्रत,त्यौहारों,मकर सक्रांति,एकादशी,मौनी अमावस्या सहित विभिन्न अवसरों पर लोग यहां हजारो की संख्या में स्नान दान करते है । बिगत चार वर्ष पूर्व में पूर्व पर्यटन मंत्री डॉ0 महेश शर्मा ,चन्दौली सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ0 महेंद्र नाथ पांडेय ,बिधायक सुशील सिंह सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने घाट के सुंदरीकरण ,चौतरफा आधुनिक बृक्ष,पार्किंग स्थल,गंगा में रंग बिरंगी नावे,जल पुलिस चौकी सांस्कृतिक मंच आदि की सुविधा देकर इसे पर्यटन स्थल बनाने की योजना में शामिल था ।
किन्तु बलुआ घाट पर ठीक से गाड़ी खड़ा करने की भी जगह नही है । घाट पर स्नानार्थियों के ठहरने व आराम करने के लिए टीनशेड का निर्माण किया गया है । उसी के पास शृद्धालु वाहन खड़ी कर गंगा स्नान को जाते है । किंतु यहां घाट पर दुर्व्यवस्था का शिकार होते है । घाट पर जलजमाव के कारण लोग गिरकर घायल होते है । आजतक इसका हल निकाला नही गया ।