Monday, May 29, 2023
उत्तर प्रदेशचंदौलीलिखित दे विभाग की बरसात से पहले पूरा कर लेंगे काम,अच्छी सड़क...

लिखित दे विभाग की बरसात से पहले पूरा कर लेंगे काम,अच्छी सड़क को तोड़ने से नाराज पूर्व विधायक ने रोका काम

कमालपुर : चंदौली सैयदराजा विधानसभा के जनौली मोड़ से अवहीँ 9किमी तक सड़क प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत तीन करोड़ 82 लाख लागत से बनाई जानी है।जिसमे ठीकेदार द्वारा सड़क पर बुधवार से जे सी बी मशीन लगाकर अच्छी सड़क को बरसात में तोड़ कर गड्ढा युक्त किया जा रहा है।उस मार्ग से शाम 4 बजे गुजर रहे अपने वाहनों से सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह कार्य को देखकर भड़क गए ।

उन्होंने कार्य कर रही जे सी बी मशीन को रोककर उच्चाधिकारियों से वार्ता की और कहा की जनपद की कई सड़के खराब है।लेकिन सरकार खराब सड़को को नही बनवाकर ।अच्छी सड़क को बिगाड़कर ग्रामीणों को गड्ढे में चलने को मजबूर कर रही है।उनका कहना है की सड़क जो खराब है उनको बनाया जाय।उसके बाद ही इस सड़क पर काम किया जाय।जिससे ग्रामीण बरसात में सड़क की समस्या से परेशान न हो ।आगे कहा कहा की सड़क को साढ़े नो किमी सड़क एक वर्ष में बनानी है।जिससे ग्रामीण वर्षो परेशान रहेंगे ।

मौके पर पहुचे धीना थानाध्यक्ष अतुल प्रजापति ने देकेदार को कहा जितना सड़क टूटे उतना राहगीरों को चलने योग्य बनादें इसी बात विधायक सन्तुष्ट होकर चले गए । इस अवसर पर लोरिक यादव,नरेंद्र यादव,इन्द्रजीत यादव,सुनील सिंह यादव ,मंटू सिंह ,जय प्रकाश सिंह,सोलू सिंह ,नरेंद्र सिंह ,सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page