spot_img
spot_img
3.2 C
New York

Published:

भोजपुरी फिल्मों के स्टार अयाज खान बसुका गांव पहुंच ग्राम प्रधान व उनके पारिवारिक जनों से शिष्टाचार मुलाकात कर जाना कुशल क्षेम जाना



सेवराई। भोजपुरी फिल्मों के स्टार अयाज खान अपने एक निजी कार्यक्रम के दौरान आज दोपहर सेवराई तहसील क्षेत्र के बसूका गांव पहुंचे जहां उन्होंने ग्राम प्रधान शोएब अली एवं उनके पारिवारिक जनों से शिष्टाचार मुलाकात की व कुशल क्षेम जाना। उन्होंने मौजूद सभी लोगो को अपने आने वाली फिल्म को प्यार दुलार देने की अपील की। इस दौरान भोजपुरी स्टार के साथ सेल्फी खींचने के लिए युवाओं की भारी भीड़ छूट गई।

गौरतलब हो कि अयाज खान भोजपुरी के स्टार के रूप में जाने जाते हैं इन्होंने भोजपुरी में एक से बढ़कर एक कई फिल्में दिए हैं। अयाज़ खान एक भारतीय टेलीविजन और फिल्म अभिनेता हैं जो भोजपुरी और हिंदी फिल्मों में दिखाई देते हैं। वह बारूद (2011), दम होई जेकरा में ओहि गाड़ी (2013), निरहुआ हिंदुस्तानी (2014), शिव रक्षक (2016), और दिल है कि मानता नहीं (2016) जैसी कई भोजपुरी फिल्मों में सहायक भूमिकाओं में दिखाई दिए हैं।

करीब 200 फिल्मों में ‘मार खा’ चुके हैं:- अयाज खान
अयाज खान ने फिल्मों में काम को लेकर कहाकि, ‘सबकी दुआओं की वजह से मैं अब तक करीब 200 फिल्मों में बतौर विलेन काम कर चुका हूं। उन्होंने बताया की वह भोजपुरी के स्टार पवन सिंह, निरहूआ और अन्य सुपरस्टार कलाकारों के साथ भी सह कलाकार के रूप में अभिनय किया है। इस दौरान ग्राम प्रधान शुऐब व सैफ अली ने उन्हें बुके भेंट कर उनका स्वागत सम्मान किया।

इस मौके पर मो. सैफ अली, आदिल अहमद, वसीम, अजीम मोहम्मद, जुल्फेकार अहमद, अरमान आदि लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रीय