- Advertisement -
गाजीपुर। दुल्लहपुर थाना पुलिस ने दुराचार व आईटी एक्ट के मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्त को दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन के समीप मन्दिर से गिरफ्तार कर लिया। गत सोलह जुलाई को उसके विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। नामित अभियुक्त प्रदुम राजभर पुत्र मनोहर राजभर उम्र करीब 24 वर्ष निवासी ग्राम धनेशपुर थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर का निवासी है और तभी से फरार चल रहा था। पुलिस उसकी सुरागरसी में लगी रही और मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह मय हमराह द्वारा आज सोमवार दिनांक 23.09.2024 को समय करीब 12.10 बजे रेलवे स्टेशन दुल्लहपुर के सामने मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए उसे न्यायालय के सुपुर्द किया गया।
- Advertisement -