गाजीपुर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के एक आरोपी की लाखों रुपए कीमत की अचल संपत्ति को कुर्क किया है। कुर्की की कार्यवाही के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। बाकायदा मुनादी कराते हुए आरोपी की अचल संपत्ति को कुर्क किया गया। यह कार्यवाही न्यायालय के आदेश के अनुपालन में की गई। मोहम्मदाबाद तहसीलदार रामजी राम और भुड़कुड़ा कोतवाल तारावती ने पुलिस टीम के साथ उ0प्र0 गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 से सम्बन्धित आरोपी मुमताज उर्फ आरिफ खान की अचल संपत्ति को न्यायालय के आदेश पर कुर्क किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी द्वारा अपने नाम से मौजा चक हुसैनी तहसील मुहम्मदाबाद मे विक्रेता शमसुद्दीन से 142.875 वर्ग मीटर अचल सम्पत्ति अपराध से अर्जित धन से क्रय की गई थी, जिसको आज जिला मजिस्ट्रेट गाजीपुर के आदेश के अनुपालन मे कुर्क किया गया। कुर्क की गई सम्पत्ति का अनुमानित कीमत छः लाख एक्कीस हजार चार सौ एकहत्तर रुपये है। जिसकी वर्तमान बाजारु दर पर कीमत करीब पन्द्रह लाख रुपये बताई गई।
- Advertisement -
- Advertisement -