प्रेस वार्ता कर सीओ सदर ने दिया जानकारी
गाजीपुर। गाजीपुर पुलिस टीम ने अन्तर्जनपदीय चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तारी करते हुए उनके कब्जे से नौ मोबाइल सेट, एक तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा दो मोटर साइकिल बरामद किया।
बताते चलें कि दिनांक 18/19 सितम्बर की रात में बकुलियापुर कोल्ड स्टोरेज के पास दो मोटर साइकिल पर सवार व्यक्तियों द्वारा वादी के कन्धें पर तमंचे के बट से मारते हुए वादी व उसके चचेरे भाई से मोबाइल व रुपये छीनने के सम्बन्ध में कोतवाली सदर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना के अनावरण में पुलिस टीम लगी थी। सोमवार को गड़वा चौकिया तिराहा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर से मुखबिरी सूचना के आधार पर पुलिस ने अभियुक्तगण सोनू कुमार पुत्र नन्दलाल राम निवासी ग्राम इस्लामाबाद थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर, गौतम कुमार पुत्र लालबहादुर राम निवासी कादीपुर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर तथा सूर्यकान्त चंचल पुत्र अरविन्द कुमार शास्त्री निवासी ग्राम देवकठिया थाना जंगीपुर गाजीपुर को गिरफ्तार कर लिया गया इनके पास से कुल नौ मोबाइल, एक नाजायज तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस 315 बोर और एक मोटर साइकिल टीवीएस राइडर बिना नम्बर व एक मोटर साइकिल नं0 यूपी 61बीसी 6142 बरामद की गयी। अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही जारी है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय, उपनिरीक्षक अभिराज सरोज, चन्द्रशंकर मिश्र, रोहित कुमार द्विवेदी तथा राजकुमार शुक्ल और आरक्षी रंजीत कुमार, धीरज गुप्ता, राजेश मौर्या, दीपक यादव व बृजेश यादव थाना कोतवाली गाजीपुर शामिल रहे।
- Advertisement -
- Advertisement -