*गाजीपुर*। भांवरकोल थाना क्षेत्र के भदौरा गांव में 50 वर्षों से चल रहे जमीनी विवाद का आज को बुधवार नायब तहसीलदार मुहम्मदाबाद विपिन चौरसिया की अध्यक्षता में पहुंची राजस्व टीम ने मामले का निपटारा कर दिया। ज्ञात की भदौरा गांव में बंशीधर कुशवाहा और बृज बिहारी कुशवाहा के बीच में लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था। सिविल न्यायालय मुहम्मदाबाद में दोनों पक्षों के बीच लगभग 36 वर्षों तक मुकदमा चला। न्यायालय के फैसले पर वादी मुकदमा वंशीधर ने जिला अधिकारी गाजीपुर से जमीन के सीमांकन हेतु प्रार्थना पत्र दिया। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद पहुंची राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने दोनों पक्षों एवं ग्रामीणों के उपस्थिति में पैमाइश कराकर जमीन का सीमांकन कर खुटा लगा दिया।इस मौके पर नायब तहसीलदार विपिन चौरसिया ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच काफी लंबे समय से विवाद चल रहा था दोनों पक्षों को समझा बूझाकर गुणवत्तापूर्ण तरीके से आज जमीनी विवाद को हल कर दिया गया है और दोनों पक्षों से शांतिपूर्वक तरीके से रहने के निर्देश दिए गए हैं। राजस्व टीम में राजस्व निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल दीपक यादव, अमित यादव, राहुल कुमार, पुलिस की संयुक्त टीम में उप निरीक्षक मोरध्वज दुबे के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर देर शाम तक उपस्थित रहा। इस मौके पर ग्राम प्रधान बिट्टू सिंह कुशवाहा, पूर्व ग्राम प्रधान विजय कुशवाहा एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। इस विवाद के हल पर सभी लोगों ने एक राय में खुशी जाहिर की।
Ghazipur news: भांवरकोल राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने हल कराई ने 50 वर्षों से लंबित जमीनी विवाद
- Advertisement -