रिपोर्ट-अमित उपाध्याय(ब्यूरो चीफ गाजीपुर)
गाजीपुर। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी से बुधवार को सफाई कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल शिष्टाचार भेंट किया।
जिला चौंपियन संजय दुबे ने डीएम को पौधा देकर शिष्टाचार भेंट किया, आपको बताते चलें कि जिले में कोई भी नए अधिकारी आते हैं तो संजय दूबे पौधा देकर ही शिष्टाचार भेंट करते हैं।
सफाई कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से कई बिंदुओं पर वार्ता किया।
उन लोगों का कहना है कि डीएम ने स्वच्छता को लेकर काफी उत्साहित दिखी, उन्होंने फेज टू का जिक्र करते हुए कहा कि आप सभी काम को करें।
अगर कार्य के दौरान कोई भी समस्या है तो मुझे अवगत कराये,उसका निस्तारण किया जायेगा।
उक्त मौके पर कार्यवाहक अध्यक्ष राजेश यादव, जिला मंत्री ईश्वर यादव, पूर्व जिला महामंत्री पंकज सिंह यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष राम नगीना यादव, राजन कुमार, महिला जिला अध्यक्ष सुनीता यादव, आलोक कुमार चौबे सुरेश यादव अरविंद यादव संजय दुबे जेपी यादव सूरज कुमार व अन्य मौजूद रहे।