मिर्जापुर:- शहर कोतवाली क्षेत्र के फतहा चौकी अन्तर्गत एक युवक की अनियंत्रित गाड़ी की चपेट में आ गया। जिसके कारण युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। किसी तरह शव की पहचान कर उसके परिजनों तक सूचना पहुंचाई गई। जिसके बाद युवक के घरवालों ने आकर मृतक कि पहचान की। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में जरूरी प्रक्रियाएं पूरी की । तत्पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



