मिर्ज़ापुर:- उपजिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव के निर्देशन में तहसीलदार सुनील कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने तहसील के कुल पांच बड़े बकायेदारों को पकड़ कर जेल भेज दिया। इस कार्यवाही से तहसील क्षेत्र के बकायेदारों में हड़कम्प मच गया है।
इस सम्बंध में तहसीलदार सुनील कुमार ने बताया कि टीम में सम्मलित संग्रह अमीन विद्युत देय के बकायेदार राजेश कुमार पुत्र महादेव प्रसाद निवासी पुरानी दशमी (1562146=00 ₹), बैंक देय के बकायेदार धीरेन्द्र पाण्डेय पुत्र जगतनारायण निवासी पीलीकोठी(558139=00) व परमेश्वर यादव पुत्र राधेश्याम यादव निवासी बथुआ (583485=00) तथा परिवहन देय के बकायेदार मोहन यादव पुत्र बउल यादव निवासी लोहदी कलां (147924=00) व रामजी यादव पुत्र राम निहोर निवासी गऊघाट ।सभी बड़े बकायेदारों को आज दबोचकर जेल भेज गया।बड़े बकायेदारों को पकड़ने में राजस्व संग्रह अमीनो में प्रमुख रूप से हरेन्द्र दुबे,विजय शंकर दुबे,महेश सोनकर,प्रदीप दुबे,सूरज सोनकर व शिव कुमार चौरसिया मौजूद रहे।तहसीलदार ने क्षेत्र बकायेदार अपने बकाये धनराशि का भुगतान कर इस तरह की कार्यवाही से बचें अन्यथा की स्थिति में उनके भी साथ सख्ती बरतने जैसी कठोर कार्यवाही की जाएगी।