अलीनगर(Chandauli News)। क्षेत्र के ग्राम सभा अमोघपुर में ग्राम सभा एवं नगर पालिका क्षेत्र को विभाजित करने वाली सड़क के किनारे रहने वाले लोगों के घरों का गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है गांव का कुछ हिस्सा ग्राम सभा में एवं कुछ हिस्सा नगरपालिका(mughalsarai municipal) में आता है गांव के काली मंदिर के पास रामबचन मौर्य के घर से होते हुए चकिया रोड जवाहिर प्रधान के दुकान तक जल निकासी हेतु शिविर निर्माण एवं सड़क निर्माण आज की तिथि तक नहीं हो पाने के कारण ग्रामसभा की स्थिति काफी दयनीय एवं मलिन बस्ती का रूप ले चुका है।




सड़क पर नापदान का गंदा पानी बहने के कारण राहगीरों एवं स्कूल आने जाने वाले बच्चों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने विगत कई वर्षों से अनेकों बार जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम प्रधान को अवगत कराया गया परंतु समस्या का समाधान आज की तिथि तक नहीं होने के कारण ग्राम वासियों में असंतोष व्याप्त है।
Report : Dilip Maurya