Monday, May 29, 2023
गाज़ीपुरआगामी त्योहार को लेकर थानाध्यक्ष ने की बैठक,दिए गए आवश्यक दिशा...

आगामी त्योहार को लेकर थानाध्यक्ष ने की बैठक,दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

गाजीपुर: आगामी आने वाले त्योहार होली व शबे ए बरात तथा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भांवरकोल थाना परिसर में शान्ति कमेटी की बैठक आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता एसओ शैलेश मिश्रा ने किया। बैठक में एसओ शैलेश मिश्रा ने सभी से शान्ति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली व शबे ए बरात का पर्व मनाये जाने की अपील की। बैठक को संम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि होली में ऐसे लोगों पर कतई रंग न डाले जो इससे परहेज हो। उन्होने अराजकता फैलाने वाले तत्वों को चिन्हित कर कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया। इस अवसर पर SI ओमकार तिवारी ने कहा कि होली आपसी भाईचारे का पर्व है।इसे शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना चाहिये। उन्होंने बैठक में उपस्थित थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्राम सभा से आये गणमान्य नागरिकों से अपील की कि शासन द्वारा निर्धारित मानक के आधार पर ही पर्व मनाये। यदि किसी भी गांव में कोई समस्या हो तो थाना प्रभारी को अवगत कराएं। उल्लेख करते हुए कहा कि यहां पर सभी धर्म वर्ग के लोग में काफी एकता हैं। इसका उदाहरण हैं यहां सभी लोग मिलकर सभी त्यौहार मनाते है। इस मौके पर शबे ए बरात पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बड़ी मस्जिद के पेश एहसान खान ने बताया कि इस त्यौहार में पूरी रात मस्जिदों में जागकर इबादत की जाती है।तथा अगली सुबह नमाज़ के बाद लोग कब्रिस्तान जाकर अपने पूर्वजों की मज़ारों पर फातेहा भी पढ़ते हैं। इस अवसर पर रणजीत कुमार आजाद, रवि चौधरी, वाजिद प्रधान ,जुबेर खान, शिवकुमार सहित भारी संख्या लोग उपस्थित रहे।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page