Tuesday, May 30, 2023
varanasiमारपीट में घायल पाँच लोग मण्डलीय अस्पताल में जिंदगी मौत से लड़...

मारपीट में घायल पाँच लोग मण्डलीय अस्पताल में जिंदगी मौत से लड़ रहे जंग,मारपीट कर अधमरा करने वाले लोगो से भयभीत घायलों का परिवार घरो में हुई कैद

Vckhabar
Vckhabar
www.vckhabar.in

घायलों की पत्नियां घरों में रतजगा कर बिता रही कष्ट की जिंदगी घरों से बाहर निकलने में लगता है डर,खेत में कार्य कर रहे किसानों को मन बढ़ दबंगों ने अधमरा कर किया था लहूलुहान

मारपीट के मामले मैं मुकदमा दर्ज होने के बाद उठाए गए थे आरोपी आरोपियों को छुड़ाने तहसील पर पहुंची थी सैकड़ों महिलाएं लगा रही थी पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद कि नारा

रोहनिया/-स्थानीय थाना क्षेत्र के लक्षिरामपुर(बारिकपुर) गांव में बीते चार दिन पूर्व हुए जमकर मारपीट में घायल किसान जिंदगी और मौत की जंग शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय हॉस्पिटल कबीरचौरा मैं लड़ रहे हैं।प्राप्त जानकारी के मुताबिक उपरोक्त गांव निवासी शिव शंकर पटेल रवि शंकर पटेल मनीष मनोरमा लल्लू लाल मोहम्मद भोला राम नरेश ने गोलबंदी कर पड़ोसी गांव बिरसिंहपुर निवासी शिव कुमार पांडेय उर्फ लल्लू गुरु सहित लक्षीरामपुर निवासी मृत्युंजय सिंह जगदीश सिंह अनिल सिंह पप्पू राजेश कुमार पांडे पर अचानक लाठी-डंडे से लैस होकर प्राणघातक हमला कर दिया था।जिसके बाबत घायलों के परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना रोहनिया पुलिस को दी थी।घटना के संबंध में घायलों के परिजनों के तरफ से 6 लोगों के खिलाफ प्राणघातक हमला करने के मामले में स्थानीय थाना में अभियोग पंजीकृत कराया गया,जिसके बाबत जवाबी कार्यवाही में रोहनिया पुलिस दो आरोपी लल्लू व लाल मोहम्मद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी कि इससे क्षुब्ध सैकड़ों महिलाओं ने मंगलवार को पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए तहसील राजातालाब मुख्य गेट जाम कर सड़क पर विरोध प्रदर्शन करने लगी।लगभग 4 घंटे चले विरोध प्रदर्शन मैं रोहनिया पुलिस को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा,एसडीएम राजातालाब को अपनी गाड़ी बाहर खड़ा कर पैदल ऑफिस जाना पड़ा था।

मंडलीय अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे घायलों का परिवार आरोपियों के दहशत से घायलों की पत्नी रीता सिंह व विद्या सिंह घरों में कैद रह कर गुजर बसर करने को मजबूर है।घायलों के पत्नियों का रो रो कर बुरा हाल है।विद्या सिंह व रीता का कहना है कि मेरे पति को बेवजह भरत लाल गौड़ जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सहारनपुर के इशारे पर गोलबंदी कर मारा पीटा गया,पीड़ित के पत्नियों की मांग है कि मारपीट करने वालों से हम यह जानना चाहते हैं कि आखिर किस कारण हमारे पतियों को मार पीट कर अधमरा कर दी।पीड़िता ने एसएसपी वाराणसी से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page