Monday, May 29, 2023
गाज़ीपुरभ्रष्ट अधिकारियों की अब खैर नहीं, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर

भ्रष्ट अधिकारियों की अब खैर नहीं, कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर

कासिमाबाद विकासखंड क्षेत्र में सोनबरसा के रामलीला मैदान मे जहूराबाद के समाजसेवी, गरीबों के मशीहा, जनता के दिलों के धड़कन, धरती पुत्र रामप्रताप सिंह पिंटू के द्वारा जनसंवाद एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम हुआ जिसमें यशश्वी कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने जनसंवाद कार्यक्रम मे सरकार बीते 4 वर्ष की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा तथा इसके लिए प्रदेश सरकार को धन्यवाद भी दिया उन्होंने एक-एक करके चाहे वह जन धन योजना हो, उज्जवला गैस योजना हो, नारी सशक्तिकरण हो या पेंशन योजना हो सभी योजनाओं को बारी बारी से गिना कर जनता से आने वाले चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने उत्तर प्रदेश मे 18 घंटे विजली देने का काम किया है उन्होंने कहा कि मैं जहूराबाद विधानसभा को गोद लेता हूँ।
जनसंवाद मे जनत के हित मे रात दिन चलने वाले रामप्रताप सिंह पिंटू के छोटे भाई शिव प्रताप सिंह छोटू के द्वारा दी गई जनसमस्याओं की लिस्ट पर उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं को जमीन स्तर पर दूर किया जायेगा हर न्याय पंचायत मे कैम्प लगाकर जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र व पेंशन संबंधित सभी समस्याओं को दूर किया जायेगा।उन्होंने जहूराबाद छेत्र के वर्तमान विधायक ओमप्रकाश राजभर पर निशाना साधते हुए कहा कि सुहेलदेव के नाम पर पार्टी बनाकर केवल जनता को ठगने का काम किया है सुहलदेव के लिए इन्होंने एक ईंट भी नहीं रखा है इन्होंने जहुराबाद की जनता के साथ फ्राड का काम किया है जनता से वोट लेकर जनता को ही ठगने का काम किया है जनता के शिकायत पर उन्होंने कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर राजेश कुमार के खिलाफ जांच कराकर हटाने का आदेश जारी करने के लिए कहा । और बताया कि जो भी अधिकारी महिलाओं गरीबों का काम नहीं करेगा उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने केंद्र के 150 योजना एवं प्रदेश के 70 योजनाओं को हर घर में पहुंचाने का आह्वान किया जनसंवाद मे उपस्थित अलका राय ने कहा कि राज्य मे आतंक फैलाने वाले गुंडा माफिया इस सरकार मे पस्त हो गए हैं। इस कार्यक्रम में कासिमाबाद उप जिलाधिकारी भारत भार्गव, अलका राय, राम प्रताप सिंह पिंटू, शिव प्रताप सिंह पिंटू, संतोष गुप्ता, शिव जी गुप्ता, बासु पांडेय, रामभवन सिंह, मयंक राय, सौरभ सिंह, लल्लन चौहान व ललित मोहन पाण्डेय उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन धर्मेंद्र नाथ राय ने किया ।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page