गाजीपुर:कासिमाबाद कोतवाली में होली के त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई जिसमें सभी प्रधानों एवं मदिरा ठेकेदारों को बुलाया गया था इसमें सभी प्रधानों को हिदायत दिया गया कि ग्राम सभा में होली के त्योहारों पर डीजे न बजाया जाए एवं मदिरा पान करने से परहेज किया जाए । उप जिलाधिकारी भारत भार्गव ने दारू के ठेकेदारों को समझाते हुए बताया कि होली के दिन दारू की दुकान नही खुलेगी तथा पिछे के दरवाजे से भी नही बेचना है नकली शराब नहीं बेचना है हम सेम्पल चेक करेंगे नकली शराब पकड़े जाने पर कठोरतम कार्यवाही की जाएगी। आबकारी विभाग के अधिकारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि किसी भी व्यक्ति को एक पांव से अधिक मदिरा न दी जाए यदि दारु पीने से किसी की हालत खराब होती है तो उसके लिए नजदीकी दुकानदार ही जिम्मेदार होगा और उसे बख्शा नहीं जाएगा। स्थानीय कोतवाल श्याम जी यादव ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में डीजे नहीं बजेगा डीजे बजाने वाले और दारू पीकर झगड़ा करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही होगी।
Latest News