मिर्जापुर । लालगंज थाना क्षेत्र के लहंगपुर गांव निवासी अजित जायसवाल (26) की सड़क दुर्घटना में ज्ञानपुर के पास गोपीगंज मार्ग पर बीती मंगलवार
की रात में मौत हो गई।वाराणसी में हुए पीएम के बाद शव घर पर पहुंचने पर परिजन रोने बिलखने लगे। गांव में शोक की लहर फैल गई। लहंगपुर निवासी स्वर्गीय मोहनलाल जायसवाल का युवा पुत्र अजित जायसवाल की ट्रक ज्ञानपुर गई थी उसी सिल सिले में ट्रक के भाड़ा का हिसाब लेने बुलेट मोटरसाइकिल
से जाते समय गोपीगंज मार्ग पर ज्ञानपुर के पास पहले से खड़ी ट्रक में जाकर बाइक सहित घुस गए। जिसमें मौके पर मौत हो गई। पुलिस शव का पीएम कराने के बाद बुधवार को सायं परिजनों को सौंप दिया। शव घर पर पहुंचते ही कोहराम मच गया। आस पास के लोगो में शोक फैल गया। अजीत जायसवाल स्व मोहनलाल का इकलौता पुत्र था। उसके पीछे पत्नी व एक पुत्री व एक पुत्र अनाथ हो गए।
जरूर पढ़े