वाराणसी/-मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल एवं जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने विभागीय अधिकारियों के साथ बीएचयू में बन रहे एक हजार बेड के अस्थाई अस्पताल का निरीक्षण कर वहां की तैयारियों का जायजा लिया एवं विभिन्न विभागों द्वारा अपेक्षित सहयोग उपलब्ध कराने के संबंध में बैठक की।बैठक में नगर निगम,चिकित्सा विभाग,यातायात,पुलिस,विद्युत,लोक निर्माण विभाग एवं बीएचयू के अधिकारी मौजूद रहे।उन्होंने यातायात व्यवस्था, अग्निशमन एवं अनवरत विद्युत व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में भी अधिकारियों से चर्चा की।बैठक में डीआरडीओ के अधिकारियों ने बताया कि कार्य तीव्र गति से चल रहा है और समय पर पूरा करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।बीएचयू स्टेडियम में ले-आउट के माध्यम से डीआरडीओ के अधिकारियों ने प्रत्येक विवरण को जिला प्रशासन के समक्ष रखा तथा इस संबंध में आवश्यक सहयोग की अपेक्षा की प्रशासन द्वारा भी विभागों के अधिकारियों को 24 घंटे सहयोग हेतु निर्देशित किया गया।मरीजों को भर्ती करने से लेकर डिस्चार्ज करने की संपूर्ण व्यवस्था के बारे में भी चर्चा की गई।
Latest News