31 C
Lucknow
spot_img
  • Maxwell hospital private limited
उत्तर प्रदेशचंदौलीटैंकर परिवहन यूनियन के पदाधिकारियों ने डीपों के खिलाफ जमकर निकाली भड़ास

टैंकर परिवहन यूनियन के पदाधिकारियों ने डीपों के खिलाफ जमकर निकाली भड़ास

spot_img
- Advertisement -
  • sp surgical and fractures hospital chandauli

इंडियन ऑयल डिपो के खिलाफ टैंकर परिवहन यूनियन का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को भी अलीनगर सतीश चौहान के आवास पर ट्रांसपोर्टरों की बैठक आयोजित की गई। इसमें डीपों के अधिकारियों के खिलाफ पदाधिकारियों ने जमकर भड़ास निकाला।
टैंकर परिवहन यूनियन मंडल वाराणसी के तत्वाधान में सोमवार को अलीनगर भाजपा पिछड़ा वर्ग काशी क्षेत्र के मंत्री सतीश चौहान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इसमें इंडियन आयल डिपो में टैंकर परिवहन 2020-21 निविदा में हुए भ्रष्टाचार को लेकर ट्रांसपोर्टर,चालक व परिचालक ने जमकर अपनी भड़ास निकाली। इस दौरान इन्होंने कहा कि टेंडर प्रक्रिया में सुधार कर छोटे व पुराने ट्रांसपोर्टर के हक में कोई ठोस निर्णय डिपो के अधिकारियों द्वारा नहीं लिया गया तो हम लोग कोरोनावायरस प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे ।जिसकी सारी जिम्मेदारी डीपों के वरिष्ठ अधिकारियों की होगी। चेताया कि यह पहला मामला नहीं है बल्कि हमेशा अधिकारियों द्वारा ट्रांसपोर्टरों व चालकों को प्रताड़ित कर मनमानी करने का काम किया जाता है। अब हम लोग चुप बैठने का काम नहीं करेंगे। बल्कि इसके खिलाफ आंदोलन तेज करने का काम करेंगे। इस मौके पर यूनियन के अध्यक्ष इस्तेखार भाई, उपाध्यक्ष मोहम्मद यासीन डबल, भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री भाजयुमो काशी क्षेत्र ज्ञानेंद्र दुबे, विकास चौहान, संजय चौहान, दिलीप चौहान, लल्लू यादव ,बब्बल भाई, कल्लू भाई, बबलू भाई, रुस्तम, शहीद खान, सभासद भरत चौहान, शिवि शुक्ला, संतोष मिश्रा ,अमरनाथ राय, प्रकाश चौहान आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

- Advertisement -
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page