40 C
Lucknow
  • Maxwell hospital private limited
ब्रेकिंगस्वास्थ्य कैंप के माध्यम से नकारात्मकता से दूर ला रहे हैं...

स्वास्थ्य कैंप के माध्यम से नकारात्मकता से दूर ला रहे हैं काशी के ये डॉक्टर

spot_img
- Advertisement -
  • sp surgical and fractures hospital chandauli

नकारात्मक सोच से सकारात्मक बनाएंगे काशी के यह डॉक्टर दो दिवसीय स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन (निःशुल्क परामर्श एवं जाँच) वर्तमान आधुनिकता के दौर में वर्तमान कलर अपने भविष्य अपनी शिक्षा अपने बच्चों की शिक्षा तथा पारिवारिक संघर्ष को लेकर के व्यक्ति लगातार अवसाद में चला जा रहा है और वह ना नकारात्मकता का शिकार हो जा रहा है इन्हीं सब विषयों को लेकर के वाराणसी की धरती पर डॉ प्रदीप कुमार चौरसिया ने एक नई पहल की है और वह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर के मानसिक संबंधित सभी लोगों का इलाज भी कर रहे

विश्व सिज़ोफ्रेनिया दिवस पर लोगों को सिज़ोफ्रेनिया जोकि मानशिक रोग है के प्रति जागरूक करने के लिए मनाया जाता है ।
इसी क्रम में अधिक से अधिक लोगों को किस तरह जागरूक किया जाए इसके लिए
लेन- 4, गुरुधाम कॉलोनी, गुरुधाम चौराहा, वाराणसी स्थित गंगाश्री हॉस्पिटल में दो दिवसीय स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन दिनांक 24 व 25 मई, दिन मंगलवार व बुधवार, समय : प्रातः 10 से 01 बजे तक, निःशुल्क परामर्श एवं जाँच कैम्प का आयोजन किया जा रहा हैं।
कैम्प के अन्तर्गत उप्लब्ध सुविधाएँ- नि:शुल्क मस्तिष्क व मानसिक रोग परामर्श,
नि:शुल्क ब्लड प्रेशर व शुगर की जाँच व कुछ आर्थिक करजोर मरीजों हेतु निःशुल्क दवाओं आदि की सुविधा उपलब्ध होगी।
इन सभी बीमारियों का नि:शुल्क परामर्श उपलब्ध : » सिजोफ्रेनिया » सिरदर्द (माइग्रेन) » अवसाद (डिप्रेशन) » O.C.D. » बेहोशी » याददाश्त, एकाग्रता में कमी » घबराहट » बेचैनी » नकारात्मक सोच » बेकार के ख्याल आना » मिर्गी » हिस्टीरिया » डिमेंशिया » नशा मुक्ति : तंबाकू, सिगरेट, शराब, अफ़ीम, गांजा, भांग व स्मैग » बाइपोलर » अपने आप में बुदबुदाना » कान में आवाज आना » अल्जाइमर » डिस्‍आर्डर » वहम या शक करना ।
कैंप में मस्तिष्क व मानसिक रोग परामर्श के लिए डॉ. प्रदीप चौरसिया (एम.बी.बी.एस., एम.डी., एफ.आई.पी.एस (न्यूरोसाइकाइट्री)
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (आई.एम.एस., बी.एच.यू.)
मस्तिष्क व मानसिक रोग विशेषज्ञ) अपनी सेवाएं देंगी।
यह सभी जानकारी हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सक व डायरेक्टर डॉ. प्रदीप चौरसिया ने दिया ।

- Advertisement -
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page