लखनऊ:- किसानों की सुविधा के लिए पावर कारपोरेशन ने नया शेड्यूल जारी किया है। नई व्यवस्था में हर क्षेत्र को बिजली आपूर्ति के लिए दो हिस्सों में बांटा गया है, ताकि बेहतर बिजली आपूर्ति हो सके। इस संबंध में कारपोरेशन अध्यक्ष एम. देवराज ने निर्देश जारी कर दिए हैं।
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के तहत आने वाले प्रयागराज, बलिया, भदोही, देवरिया, गाजीपुर, वाराणसी, कुशीनगर, मऊ, सन्त कबीरनगर और सोनभद्र में सुबह 5.30 से अपराह्न 15.30 बजे तक कुल दस घंटे कटौती मुक्त बिजली आपूर्ति की जाएगी। वहीं आजमगढ़, बस्ती, चन्दौली, फतेहपुर, गोरखपुर, कौशाम्बी, महाराजगंज, मिर्जापुर, सिद्धार्थनगर, जौनपुर और प्रतापगढ़ में सुबह 6 से शाम 4 बजे तक आपूर्ति होगी।
पश्चिमांचल विद्युत निगम के अमरोहा, बिजनौर, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और शामली में सुबह 8.15 से शाम 6.15 बजे तक और बागपत, बुलन्दशहर, गाजियाबाद, मेरठ, रामपुर, सम्भल और मुरादाबाद के किसानों को सुबह 8.30 से शाम 6.30 बजे तक अबाध बिजली मिलेगी।
मध्यांचल वितरण निगम के तहत अम्बेडकरनगर, बहराइच, बाराबंकी, बंदायू, गोंडा, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सीतापुर व उन्नाव में सुबह 6.30 से शाम 4.30 बजे तक और अमेठी, बलरामपुर, बरेली, अयोध्या, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, श्रावस्ती और सुल्तानपुर में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति की जाएगी।
वहीं आगरा, औरैया, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, कासगंज, मथुरा और कानपुर में सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक आपूर्ति होगी। दक्षिणांचल के तहत आने वाले अलीगढ़, एटा, फरुर्खाबाद, कानपुर देहात, मैनपुरी और कन्नौज के किसानों को सुबह 8 से शाम 6 बजे तक अबाध बिजली दी जाएगी।