Sunday, June 4, 2023
  • Maxwell hospital private limited
उत्तर प्रदेशबलियाBallia News : बलिया के लाल शिशिर ने UPSC में सोलहवीं रैंक...

Ballia News : बलिया के लाल शिशिर ने UPSC में सोलहवीं रैंक लाकर बढ़ाया जिले का मान,क्षेत्रवासी गदगद।

spot_img
- Advertisement -
  • sp surgical and fractures hospital chandauli
  • MR का बेटा बना IAS अफसर
  • बार इंटरव्यू तक पहुंचे निष्फल हुए, अंत मे मारी बाज़ी
  • वर्तमान में वाराणसी में SDM के पद पर है तैनाती

कौन कहता है आसमा में छेद नहीं होता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारो । इस कहावत को बलिया के हरपुर निवासी शिशिर कुमार सिंह(Shishir Kumar Singh) ने चरितार्थ कर दिखाया है । शिशिर ने UPSC में सोलहवीं रैंक (16 Rank)लाकर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है ।शिशिर वर्तमान में वाराणसी में बतौर उप जिलाधिकारी (SDM)तैनात हैं । शिशिर के पिता सिंहासन सिंह एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव है । इस मौके पर शिशिर के माता पिता ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया ।

फ़ोटो : शिशिर कुमार सिंह

दो बार इंटरव्यू तक पहुंचे निष्फल हुए, अंत मे मारी बाज़ी

यह भी पढ़ें

शिशिर के पिता सिंहासन सिंह बताते हैं कि शिशिर ने अपनी प्रारम्भिक से हाईस्कूल तक की शिक्षा केंद्रीय विद्यालय बलिया से हासिल की उसके बाद शिशिर ने डीपीएस बोकारो से 12वीं के बाद आईएसएम धनबाद से ग्रेजुएशन (बीटेक) किया है । वहीं आईआईटी करने के बाद शिशिर बेंगलुरु में नौकरी करने लगे । शिशिर को पहली सफलता 2020 में हाथ लगी जब उन्होंने UPPCS में चौथी रैंक प्राप्त की थी । सिंहासन सिंह बताते हैं कि शिशिर 2016 से उत्तर प्रदेश स्टाफ सलेक्शन कमीशन की तैयारी कर रहे थे दो बार इन्टर्व्यू तक भी पहुंचें पर इस बार शिशिर ने सोलहवीं रैंक पाकर कर सफलता हासिल की है । पिता सिंहासन सिंह का कहना है कि आज उनके व उनके परिवार के लिए बहुत बड़ा दिन है । वो बहुत खुश महसूस कर रहे हैं । शिशिर की माता कमलेश सिंह बताती है कि शिशिर को बचपन से ही पढ़ने का बहुत शौक़ था ‌। वो हमेशा पढ़ते रहते थे । आज शिशिर ने UPSC में सोलहवां रैंक हासिल किया है । आज उनके लिए बहुत बड़ा दिन है।

फ़ोटो : शिशिर सिंह के माता पिता

Ballia news,ballia samachar, upsc result,shishir kumar singh,sdm varanasi, ballia news today, ballia shishir singh

- Advertisement -
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page