Sunday, June 4, 2023
  • Maxwell hospital private limited
उत्तर प्रदेशGhazipurNikay Chunav Ghazipur : नवनिर्वाचित अध्‍यक्ष व सदस्‍य के शपथ ग्रहण समारोह...

Nikay Chunav Ghazipur : नवनिर्वाचित अध्‍यक्ष व सदस्‍य के शपथ ग्रहण समारोह का टाईम टेबल जारी,इस दिन है शपथ ग्रहण समारोह

spot_img
- Advertisement -
  • sp surgical and fractures hospital chandauli

Nikay Chunav Ghazipur : जिलाधिकारी आर्यका अखौरी(dm Ghazipur) ने बताया है कि नगर विकास अनुभाग-1 लखनऊ द्वारा नगर निगमों/नगर पालिका परिषदों/नगर पंचायतो में नवनिर्वाचित महापौरो/पार्षदो/अध्यक्षों एवं सदस्यों का शपथ ग्रहण किये जाने हेतु दिनांक 26.05.2023 एवं 27.05.2023 को तिथि निर्धारित किया गया है। जनपद के नगर पालिका परिषदो/नगर पंचायतो में नवनिर्वाचित अध्यक्षों एवं सदस्यों को शपथ ग्रहण कराये जाने हेतु नगर पालिका अधिनियम के अनुसार अधिकारी नामित किये गये है।

ghazipur news nikay chunav ghazipur

तो इस प्रकार है शपथ ग्रहण समारोह

जिसमें न0पा0प0गाजीपुर का निर्वाचित अध्यक्ष/सदस्य का शपथ ग्रहण स्थान गॉधीपार्क आमघाट में 27.05.2023 को साय 04ः00 बजे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किया जायेगा। इसी क्रम में न0पा0प0 जमानियॉ का स्थान रामलीला मैदान तहसील जमानियॉ में 27.05.2023 को साय 04ः00 बजे उपजिलाधिकारी जमानियॉ, न0पा0प0 मुहम्मदाबाद का स्थान कार्यालय जलकल नं0-1 मु0बाद 27.05.2023 को 11ः00 बजे उपजिलाधिकारी मु0 बाद, न0पं0 सादात स्थान नं0पं0 कार्यालय के पास स्थित रिक्त स्थान पर 27.05.2023 को 02ः00 बजे उपजिलाधिकारी जखनियॉ, नगर पंचायत सैदपुर का स्थान नगर पंचायत सैदपुर कार्यालय के प्रांगण में दिनांक 27.05.2023 को साय 04ः00 बजे उपजिलाधिकारी सैदपुर, नगर पंचायत दिलदारनगर का स्थान कुमार टाकीज दिलदारनगर में 27.05.2023 को 04ः00 बजे उपजिलाधिकारी सेवराई, नं0पं0 जंगीपुर का स्थान मण्डी समिति जंगीपुर में दिनांक 27.05.2023 को 02:00 बजे उपजिलाधिकारी सदर एवं नगर पंचायत बहादुरगंज का स्थान न0पं0 कार्यालय के पीछे रिक्त स्थान पर दिनांक 27.05.2023 को 11:00 बजे उपजिलाधिकारी कासिमाबाद की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण कराया जायेगा।

Also Read : Ghazipur News : सो रहे कोटेदार को हौसला बुलन्द बदमाशों ने मारी गोली,बाल बाल बचे

उन्होने समस्त सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया है कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम की व्यवस्था सुनिश्चित करेगें एवं अपने स्तर से सम्बन्धित अध्यक्ष एवं सदस्य को शपथ ग्रहण के स्थान एव समय की सूचना भी यथाविधि देंगे। सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी शपथ ग्रहण के उपरान्त सम्बन्धित प्रपत्र पर अध्यक्ष व सदस्य के हस्ताक्षर कराकर कृत कार्यवाही की सूचना से अधोहस्ताक्षरी को अवगत करायेंगे।

ghazipur news,ghazipur samachar,ghazipur news today,ghazipur today,nikay chunav,nikay chunav

- Advertisement -
जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page