ज्वांइट मजिस्ट्रेट ने मातहतों संग किया स्थलीय निरीक्षण
चंदौली जनपद के चकिया थाना अंतर्गत लतीफशाह बांध पर पर्यटकों की लापरवाही के कारण दुर्घटना जोन बन जाने के कारण बुधवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा बुधवार ने स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बारिश के दिनों में लतीफशाह बांध पर हो रही दुर्घटनाएं सहीं नही है। आगामी एक सप्ताह के भीतर कार्ययोजना तैयार करें, जिससे यहां होने वाली घटनाओं को रोका जा सके।
जिसमें बैरिकेडिंग, पुलिस बंदोबस्त, वाहनों के आवागमन को संचालित करने, भीड़ नियंत्रण इत्यादि चीजों का प्रमुखता से ध्यान दिया जायेगा। वहीं यहां पर पुलिस की तैनाती हर वक्त रहे, जिससे लोग बांध में नीचे न उतर सके। इस दौरान उनके साथ तहसीलदार फूलचंद्र, सहायक अभियंता सिंचाई विभाग, नायब तहसीलदार, कोतवाल नागेन्द्र प्रताप मौजूद रहे।
गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले ही लतीफशाह बंधी में मिर्जापुर निवासी अमन मोदनवाल की मौत हो गई थी। यहीं नहीं प्रति वर्ष मानसून सीजन में इस जगह पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जिसको संज्ञान में लेकर एसडीएम ने प्रभावी कदम उठाया और प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने के लिए मातहतों को एक सप्ताह का मौका दिया है।