Tuesday, May 30, 2023
varanasiमनबढ़ युवक ने सरेराह विवाहिता के साथ किया छेडख़ानी विरोध पर काटा...

मनबढ़ युवक ने सरेराह विवाहिता के साथ किया छेडख़ानी विरोध पर काटा गाल…

Vckhabar
Vckhabar
www.vckhabar.in

पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ जक्खिनी चौकी में दी तहरीर पुलिस आरोपी के तलाश में जुटी

वाराणसी।रोहनिया थाना क्षेत्र के सिंघई(दलित बस्ती)में 30 वर्षीय विवाहिता के साथ छेड़खानी व जबरन गाल काटने का मामला प्रकाश में आया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिंघई गाँव निवासी विवाहिता संगीता देवी पत्नी वीरू अपने मायके दवा लेने अकेले बृहस्पतिवार सुबह लगभग दस बजे जा रही थी कि गाँव के ही मुन्ना कुमार पुत्र सिकरन 27 वर्षीय युवक ने महिला को अकेली देखकर मनभावती देवी के खेत के समीप रोक लिया और छेड़खानी करने लगा विरोध करने पर महिला को धक्का देकर उसके साथ जोर जबरदस्ती करते हुए गाल काट लिया जिससे उसके गाल की चमड़ी(मांस)अलग हो गयी और खून बहने लगा शोर शराबा मचाने पर जब तक लोग बचाने आते तब तक आरोपी घटना स्थल से फरार हो गया।पीड़िता संगीता ने घटना की सूचना परिजनों को दी आनन फानन में परिजनों संग दर्जनों महिलाएं घटना स्थल पहुँच पीड़िता को लेकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने जक्खिनी चौकी पर पहुँची।तहरीर मिलने के बाद चौकी प्रभारी जक्खिनी राम प्रकाश यादव पीड़ित महिला का प्राथमिक उपचार सीएचसी जक्खिनी कराया सीएचसी जक्खिनी ने एम्बुलेंस से मेडिकल मुआयना के लिए पीड़िता को मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा रेफर कर दिया।पीड़िता संगीता द्वारा बताया गया कि आरोपी मुन्ना चार दिन पूर्व भी मेरे घर पर आकर ताक झांक कर रहा था।वही इस बाबत जक्खिनी चौकी प्रभारी रामप्रकाश यादव का कहना रहा कि पीड़िता द्वारा तहरीर दी गयी है प्राथमिक उपचार कराया गया है मेडिकल मुआयना कराने हेतु मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा सीएचसी आराजी लाइन जक्खिनी द्वारा भेजा गया है उक्त प्रकरण में जाँच पड़ताल की जा रही है आरोपी की तलाश जारी है।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page