ग्रामीणों की शिकायत पर पहुचे पूर्व विधायक
बिजली विभाग को दिया अल्टीमेटम
कल तक ट्रांसफार्मर का स्थान बदलने का काम शुरू नही हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन
चंदौली जनपदके धानापुर स्थानी कस्बे में 250 के बीए का लगा ट्रांसफार्मर जहाँ हमेशा बिजली का तार टूट कर गिरता रहता है जिस से खतरा हमेशा बना हुआ है ग्रामीणों ने पूर्व विधायक मनोजकुमार सिंह डब्लू से मदद की गुहार लगाई, बुधवार के दिन विधायक मनोजकुमार डबलू पहुचे धानापुर कस्बा में जहा ग्रामीणों द्वारा ट्रांफार्मर की जगह बदलने लिए चंदा इकट्ठा किए जा रहे थे जिसे देख पूर्व विधायक भड़क गए मौके से मोबाईल से बिजली विभाग चीफ सहित एक्सीयन एसडीओ आदि अधिकारियो को शुक्रवार तक ट्रांसफार्मर का स्थान बदलने का काम शुरू नही हुआ तो धानापुर थाने के ठीक सामने धरना प्रदर्शन किया जएगा । कल होने वाले धरना प्रदर्शन कि रूप रेखा पूर्व विधायक द्वारा बनाई गई,
तथा बिजली पावर हाउस पहुँच कर बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता करना चाहे परन्तु मौके पर कोई जिम्मेदार अधिकारी नही मिला कर्मचारियों ने मोबाईल से अधिकारियों से बात कराई पूर्व विधायक से विद्युत एक्सीयन ने अस्वासन दिया कि शुक्रवार को ट्रांसफार्मर बदलने का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा । इस दौरान दयाराम यादव ,अखिलेश सिंह, अविनाश सिंह सिंटू ,रिंकज सिंह ,सोलु सिंह सहित अन्य रहे