Tuesday, May 30, 2023
उत्तर प्रदेशवृहद वृक्षारोपण हेतु समस्त संबंधित विभाग अपनी तैयारियां रखें पूर्ण।जिलाधिकारी

वृहद वृक्षारोपण हेतु समस्त संबंधित विभाग अपनी तैयारियां रखें पूर्ण।जिलाधिकारी

वन विभाग लक्ष्य के सापेक्ष पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित रखे। जिलाधिकारी

चंदौली जनपद में आज जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वृहद वृक्षारोपण किये जाने हेतु जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी संजीव सिंह ने कहा कि समस्त विभाग कार्य योजना के अनुसार वृहद वृक्षारोपण हेतु उपयुक्त स्थलों का चयन करते हुए निर्धारित स्थलों पर गड्ढे खोदने की कार्यवाही अभिलंब पूर्ण करा ले।

नर्सरी में निर्धारित वैरायटी के समुचित पौधों की उपलब्धता वन विभाग सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा की पौधों की सुरक्षा एवं उत्तर जीविता के लिए पानी, ट्री गार्ड, बाड़े आदि का प्रबंधन सुनिश्चित हो। सुरक्षा एवं पानी/नमी की उपलब्धता पौधों की उत्तरजीविता के लिए आवश्यक है। जिलाधिकारी ने कहा कि कम पानी की उपलब्धता वाले क्षेत्रों में बोना नाली विधि से गड्ढों की खुदाई कर पौधारोपण करना उचित होगा। पहाड़ी एवं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में वन विभाग द्वारा बोना नाली विधि से पौधारोपण का कार्य किया जाता है।

जनपद के नौगढ़ क्षेत्र में वन विभाग द्वारा इसी तकनीकी से पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कलस्टर में किये जाने वाले वृक्षारोपण के दृष्टिगत पौधों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा खाई, बाड़े आदि का कार्य करा लिया जाय। उन्होंने कहा कि समस्त विभाग पौधारोपण का कार्य पूरी जिम्मेदारी से कराएंगे। बताया गया कि 1 जुलाई से 7 जुलाई तक वृहद वृक्षारोपण का कार्य किया जाना है अतः समय से नर्सरी से समस्त संबंधित विभाग पौधों का उठान कराया जाना सुनिश्चित करें।

वृहद वृक्षारोपण के अंतर्गत जनपद में कुल 49 लाख 13 हजार 764 पौधरोपण किये जाने का लक्ष्य है। जिसमें प्रमुख रूप से वन विभाग द्वारा 27लाख 12 हजार 204 पौधारोपण का कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार पर्यावरण विभाग द्वारा 1 लाख, ग्राम्य विकास द्वारा 11 लाख 75 हजार 840, राजस्व विभाग 1 लाख 28हजार 160, पंचायती राज विभाग 1 लाख 28 हजार 160, नगर विकास विभाग 16920, कृषि विभाग 2 लाख 15 हजार 712, उद्यान विभाग 1 लाख 42 हजार 27 सहित अन्य विभागों द्वारा वृहद वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजीतेंद्र नारायण, प्रभागीय वनाधिकारी दिनेश सिंह, अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीसी मनरेगा, उप निदेशक कृषि सहित संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page