ब्रेकिंगकोटेदार ने खुदवा लिया केबल कागज पर अपना निजी पोखराप्रधान को पता...
कोटेदार ने खुदवा लिया केबल कागज पर अपना निजी पोखरा प्रधान को पता नहीं बिल हो गया पेमेंट धानापुर विकासखंड भ्रष्टाचार की हद ग्राम सचिव व पंचायत मित्र और कंप्यूटर ऑपरेटर ने मारी बाजी ऐसा ही एक वाक्या धानापुर विकासखंड के मिश्रपुरा ग्राम सभा का है जहां पर 2019 में एक ऐसा कार्य मनरेगा के तहत करा लिया गया जिसके बारे में ग्राम प्रधान को भी जानकारी नहीं रही और पेमेंट भी हो गया यह काम जानकारी में आ रहा है कि रामराज क्योंकि वहां कि कोटेदार है उनके निजी पोखरे में मनरेगा के तहत खुदाई केवल कागज पर की गई और उसका पेमेंट कर दिया गया यह मामला युवा संघर्ष मोर्चा कार्यालय पर पहुंच गया है और युवा संघर्ष मोर्चा ने इस बाबत सूचना उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दी है