तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करेंगे सपाई
खस्ताहाल सड़को को लेकर होगा प्रदर्शन
चन्दौली से मारूफपुर तीरगांवा तक व चहनियां से पीडीयू नगर तक सड़कों की क्या स्थिति है यह जनपद के समस्त आवागमन करने वाले जनता को पता है सड़कों की यह दुर्दशा को देखते हुए सपा के कार्यकर्ता सडक की जर्जर स्थिति व गढ्ढे युक्त मार्ग की स्थिती को लेकर 25जून को तहसील परिसर मे धरना-प्रदर्शन करगे। जिसके लिए उपजिलाअधिकारी को ज्ञापन भी सौप दिया गया है।
धरना-प्रदर्शन मे विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, जिला अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष सहीत सैकडो कार्य कर्ता भाग लेगे । इस आशय की जानकारी सपा जिलाउपाध्यक्ष अभिमन्यु मिश्रा ने दी।