Tuesday, May 30, 2023
उत्तर प्रदेशसमाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता 25जून को करेंगे धरना-प्रदर्शन

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता 25जून को करेंगे धरना-प्रदर्शन

तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करेंगे सपाई

खस्ताहाल सड़को को लेकर होगा प्रदर्शन

चन्दौली से मारूफपुर तीरगांवा तक व चहनियां से पीडीयू नगर तक सड़कों की क्या स्थिति है यह जनपद के समस्त आवागमन करने वाले जनता को पता है सड़कों की यह दुर्दशा को देखते हुए सपा के कार्यकर्ता सडक की जर्जर स्थिति व गढ्ढे युक्त मार्ग की स्थिती को लेकर 25जून को तहसील परिसर मे धरना-प्रदर्शन करगे। जिसके लिए उपजिलाअधिकारी को ज्ञापन भी सौप दिया गया है।
धरना-प्रदर्शन मे विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, जिला अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष सहीत सैकडो कार्य कर्ता भाग लेगे । इस आशय की जानकारी सपा जिलाउपाध्यक्ष अभिमन्यु मिश्रा ने दी।

जरूर पढ़े
Previous article
कोटेदार ने खुदवा लिया केबल कागज पर अपना निजी पोखरा
प्रधान को पता नहीं
बिल हो गया पेमेंट
धानापुर विकासखंड भ्रष्टाचार की हद
ग्राम सचिव व पंचायत मित्र और कंप्यूटर ऑपरेटर ने मारी बाजी
ऐसा ही एक वाक्या धानापुर विकासखंड के मिश्रपुरा ग्राम सभा का है जहां पर 2019 में एक ऐसा कार्य मनरेगा के तहत करा लिया गया जिसके बारे में ग्राम प्रधान को भी जानकारी नहीं रही और पेमेंट भी हो गया यह काम जानकारी में आ रहा है कि रामराज क्योंकि वहां कि कोटेदार है उनके निजी पोखरे में मनरेगा के तहत खुदाई केवल कागज पर की गई और उसका पेमेंट कर दिया गया यह मामला युवा संघर्ष मोर्चा कार्यालय पर पहुंच गया है और युवा संघर्ष मोर्चा ने इस बाबत सूचना उच्च अधिकारियों तक पहुंचा दी है
Next article
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page