चंदौली जनपद के चहनियां के बलुआ थाना क्षेत्र में गुरुवार की दोपहर में फर्जी सीएमओ बनकर जालसाज से कई प्राइवेट हॉस्पिटलों से रुपया वसूल किया। जहां रजिस्ट्रेशन था वहां से झांसा देकर सरक लिए। वाहन पर बकायदा उत्तर प्रदेश सरकार लिखकर चल रहा था। सीएमओ चन्दौली ने इस तरह की किसी भी जांच से इंकार किया।
क्षेत्र के चहनियां कस्बा, मजिदहा,मारूफपुर ,रामगढ़,दरियापुर,महुआरी , टाण्डाकला सहित कई जगहों से एक बोलेरो में यूपी 67 पी 3443 में सवार कुछ लोग फर्जी सीएमओ बनकर कई प्राइवेट हॉस्पिटलों से रुपया ऐंठ रहे थे। हॉस्पिटलो पर पहुचकर एक सीएमओ बनकर व उसके पीछे चार पांच की संख्या में लिखने पढ़ने वाले फर्जी जालसाज पहुचकर पहले हॉस्पिटल संचालक को हड़का रहे थे । जिनका लाइसेंस था उनको छोड़ दिये बाकी कई हॉस्पिटल संचालक फंसने के चक्कर मे अच्छा खासा रकम दे दिये । जालसाजों ने कई हॉस्पिटल संचालको को चुना लगाने के बाद फरार हो गये।
इस संदर्भ चन्दौली सीएमओ डॉ0 विजयपति द्विवेदी ने कहा कि नाही हम क्षेत्र में गये थे और नाही विभाग के लोग ।ये कोई जालसाज होगा । गाड़ी के नम्बर के आधार पर उस पर कार्यवाही होगी ।