- Advertisement -
पिछले कई महीनों से क्षेत्र के आलमपुर,रेवसा,धूसखास, मुस्तफापुर आदि गांव के किसानों की जमीन किसानों की सहमति पर लेकर कालोनियों का सृजन कर सिटी बसाने का प्रयास वीडीए द्वारा किया जा रहा है। जिसमें पार्क,रास्ता,नाली, सीवर,अस्पताल, विद्यालय सहित तमाम प्रोजेक्ट तैयार बनाने का कार्य किया जाएगा। शेष जमीन का वैल्यू निकाल कर किसानों को वापस करने का प्रावधान चल रहा है।इसके लिए विडीए के अधिकारियों द्वारा कई बार से किसानों के साथ बैठक कर सहमति बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस बार भी गुरुवार को विडीए के एसडीएम विनोद कुमार सिंह ने किसानों के साथ बैठक कर एक एक बिंदुओं पर लेजर फ्लैक्सिबल बोर्ड के माध्यम से समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन किसान इस पर असहमति जता रहे हैं। इस दौरान लेखपाल रोहित सिंह, सलमान, मिथिलेश,रितेश पांडेय व किसानों में संतोष मिश्रा, श्याम नारायण प्रधान, दशरथ यादव, संतोष यादव, भानू प्रधान, शम्मी भाई आदि मौजूद रहे।
- Advertisement -