मीरजापुर। आज दीनांक 24 जून 2021 को सौगातो की पिटारी लेकर पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जल्द ही कानून लाने का संकेत दिया । कहा कि प्रदेश और देश के हित में जो होगा वह हर कदम उठाया जायेगा । कहा कि प्रलोभन देकर धर्मांतरण के मामले में कठोर कार्रवाई की जा रही है । केंद्र और प्रदेश सरकार का खजाना उत्तर प्रदेश के गांव गरीब और किसानों के लिए बिजली-सड़क-पानी के लिए खुला है, आगे भी खुला रहेगा।
विंध्याचल मंडल मुख्यालय के महुवरिया स्थित राजकीय इण्टर कॉलेज में आयोजित लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में
पहुंचे प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पांच सौ से अधिक योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया । पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार का खजाना उत्तर प्रदेश के गांव, गरीब और किसानों के लिए सड़क, बिजली व पानी की सुविधाओं के लिए खुला है आगे भी खुला रहेगा।
जनसंख्या नियंत्रण के प्रश्न पर कहा कि निश्चित तौर से इस सम्बंध में प्रदेश सरकार बहुत गंभीरता से विचार कर रही है जो भी प्रदेश व देश के हित में होगा वह हर कदम उठाया जाएगा । तुष्टीकरण की राजनीति नहीं होगी और न ही किसी से भेदभाव होगा धर्मांतरण के मामले में कहा कि गुमराह करके लालच देकर कोई विदेशी पैसे से धर्मांतरण कराएगा । विदेशी पैसा लेगा तो उत्तर प्रदेश में कोई चारा नहीं जो चरते रहेंगे।
उत्तर प्रदेश के बंटवारे पर कहा कि मुझे मालूम नहीं कोई बंटवारा हो रहा है, आपको मालूम है तो मैं नहीं जानता । कह कर किनारा कस लिया । विपक्ष को मुद्दा विहीन और झूठ बोलने वाला बताया ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से संबंध के प्रश्न पर कहा कि हमारा जानदार, शानदार संबंध है माता विंध्यवासिनी के आशीर्वाद से।
प्रेस वार्ता के बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या माँ विन्ध्यवासिनी का दर्शन किये तत्पश्चात पूजन, हवन करने के बाद काली खोह मे स्थित माँ काली के दर्शन किये उसके बाद माँ अष्टभुजा के भी दर्शन किये और हवन पूजन करने के बाद प्रस्थान किये इस अवसर पर नगर बिधायक रत्नाकर मिश्रा जी उपस्थित होकर बिधि बिधान सहित एवं वेद मंत्रोच्चारण कर माँ विन्ध्यवासिनी का पूजन एवं हवन कार्य सम्पन्न कराया।
जरूर पढ़े