Tuesday, May 30, 2023
varanasiकोरोना संक्रमण के तीसरी लहर आने के पूर्व आराजी लाइन सभागार में...

कोरोना संक्रमण के तीसरी लहर आने के पूर्व आराजी लाइन सभागार में एसडीएम ने किया जनप्रतिनिधियों स्वास्थ्य कर्मियों सहित अन्य लोगो संग आपात बैठक

डोर टू डोर सचिव,लेखपाल,आशा,एएनएम,आगनबाड़ी सहायिका अभियान चलाकर टीकाकरण से वंचित लोगो को करे चिन्हित,अभियान के तहत करवाये टीकाकरण…..सिद्धार्थ यादव

वाराणसी (वीसी खबर)।

आराजी लाइन विकास खण्ड सभागार में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के तीसरे लहर आने के पूर्व रोकथाम के लिए एसडीएम राजातालाब सिद्धार्थ यादव की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों,सचिव,लेखपाल,आशा,एएनएम,आगनबाड़ी सेविका,सीडीपीओ, एडीओ पंचायत की आपात बैठक आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम राजातालाब ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि कोविड-19 की बैक्सीन जिनकी उम्र 18 वर्ष पूर्ण हो चुका है प्रत्येक व्यक्ति को लगानी है इसके लिए सचिव लेखपाल आशा एएनएम आंगनबाड़ी सहायिका डोर टू डोर जाकर चिन्हित करेंगी कि किसको वैक्सीन लगा है किसको नहीं यह कार्यक्रम 1 जुलाई से टीकाकरण होगा और कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लगाने से वंचित नहीं होना चाहिए इसके लिए रोस्टर जारी कर दिया गया है वही ग्राम प्रधानों से अपील किया गया कि सभी ग्राम प्रधान अपने गांव के कोटेदार एवं अन्य पांच लोगों का टीम बनाकर शासकीय कर्मचारियों के साथ उक्त कार्य को संपादित करेंगे जिससे कोविड-19 महामारी से बचाव किया जा सके।

वही खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सिंह ने संचारी रोग एवं दक्ष रोक के रोकथाम हेतु बृहद रूप से प्रकाश डालते हुए जागरूक किया इस वर्षा के दरमियान जहां-जहां गड्ढे हुए हैं जलजमाव हो रहा है उस जलजमाव को रोकने हेतु अपील किया गड्ढों में मच्छर उत्पन्न होंगे जिससे मलेरिया डेंगू जैसे रोग उत्पन्न होंगे और एवं सभी प्रधान घर तो रित रूप से उक्त कार्य का निष्पादन कराएं।

बैठक के दौरान उपस्थित ग्राम प्रधानों का टीकाकरण भी एसडीएम के उपस्थिति में हुआ।बैठक में प्रमुख रूप से खंड विकास अधिकारी आराजी लाइन सुरेंद्र प्रताप सिंह सहायक विकास अधिकारी पंचायत रविंद्र कुमार सिंह अजीत कुमार मौर्या ग्राम प्रधान कृष्णावती देवी अजय दुबे संतोष कुमार यादव रामबाबू पटेल प्रदीप कुमार पाल विजय कुमार श्रीवास्तव गौरीशंकर विजय गुप्ता मुकेश पटेल कैलाश मौर्य आंचल गांव चंद्रजीत यादव मनीष जायसवाल अनिल मोदनवाल रविंद्र कुमार सेठ समस्त सचिव एएनएम सुपरवाइजर आंगनवाड़ी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

जरूर पढ़े
Latest News

More Articles Like This

You cannot copy content of this page