पीएम के स्वच्छता अभियान का दावा हवा हवाई,किसी वीवीआईपी प्रोटोकॉल या अधिकारियों के आगमन के समय ही होती है सफाई बाकी दिनों स्वच्छता अभियान भगवान भरोसे
वाराणसी(वीसी खबर)
पीएम के संसदीय क्षेत्र अंतर्गत तहसील मुख्यालय राजातालाब से महज पाँच सौ मीटर पश्चिम ओवरब्रिज के दोनों तरफ वर्तमान समय मे कूड़े का अम्बार लगा हुआ है जिससे बाजार वासियो में संक्रामक बीमारियों के फैलने का भय बना हुआ है।विश्व कोरोना जैसी भयावहता झेल रहा है सरकारें इस महामारी से लड़ने के लिए अपने खजाने को खोल दी है बावजूद इसके सफाईकर्मी व जिम्मेदार आला अधिकारी लोगों को बीमार करने पर तुले हुए है।
ज्ञात हो कि स्वच्छता अभियान का शुभारंभ बीते दिनों नई दिल्ली में राजपथ पर स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंभ करते हुए श्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को देश भर में एक राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में स्वच्छ भारत मिशन का अभियान चलाया था और अस्सी घाट पर स्वयं फावड़ा चलाकर सभी को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया था लेकिन यह अभियान आराजी लाइन ब्लाक में महज कागजो पर ही दिखाई दे रही है वर्तमान समय मे राजातालाब क्षेत्र में जगह जगह कूड़े का अम्बार लगने से संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा लोगो मे बना हुआ है सम्मानित समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने के बावजूद भी जिम्मेदार जमे कूड़े के अम्बार को अन्यत्र हटाना मुनासिब नही समझ रहे।