spot_img
spot_img
1.7 C
New York

Ghazipur news: गहमर मनबढ़ युवकों ने युवक को मारपीट कर किया घायल,
मुकदमा दर्ज

Published:



सेवराई।तहसील क्षेत्र के गहमर कोतवाली अंतर्गत मनिया गांव में मंगलवार की देर शाम एक युवक को मनबढ़ो ने बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया पीड़ित युवक द्वारा गहमर थाने में इसकी तहरीर दी गई है।
जानकारी अनुसार मनिया गांव निवासी कैफ अली पुत्र जफर अली ने  गहमर थाने में तहरीर दिया कि वह मंगलवार की शाम 8:00 बजे सेवराई से अपने घर मनिया आ रहा था कि पश्चिम मोहल्ला के समीप पहले से घात लगाकर बैठे गांव के शेर खान पुत्र मुजम्मिल खान , सैयद अली पुत्र मुजफ्फर खान,  शेरू खान पुत्र शमशाद खान एवं नसीम खान पुत्र एहसान खान पूर्व के विवाद को लेकर लाठी डंडों से उसके ऊपर हमला कर दिए जिसमे युवक सर पैर के अलावा शरीर के अन्य जगहों पर गंभीर चोट लगने के कारण वह बुरी तरह से घायल हो गया। ग्रामीणों द्वारा जब शोर मचाया गया तो आरोपी मौके से फरार हो गए। परिजनो द्वारा घायल युवक को थाने लाया गया जहां से उसे सीएससी भदौरा भेजा गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय भेजा गया।इस संबंध में कोतवाल अशोक मिश्रा बताया कि मनिया गांव के चार युवकों द्वारा गांव के ही एक युवक को मारपीट कर घायल किया गया है पीड़ित युवक द्वारा तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

- Advertisement -

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रीय