spot_img
18.4 C
New York
spot_img

Chandauli news – केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय ने कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का किया उद्घाटन

WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

Published:

- Advertisement -

Chandauli : केन्द्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद चन्दौली ने उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत स्थापित एक प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया. इसके अलावा जिले के दो अन्य प्रशिक्षण केन्द्रों का वर्चुवल माध्यम से उद्घाटन किया गया. इस सेंटर की  मदद से आर्थिक रूप से कमजोर 14 से 35 आयु वर्ग के युवा कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़कर हुनरमंद होंगे.

विदित हो कि केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने दीनदयाल नगर के गोधना मोड़ स्थित निजी प्रशिक्षण प्रदाता सुभवन्ती सोशल वेलफेयर केन्द्र का भौतिक रूप से तथा अन्य दो प्रशिक्षण केन्द्रों एक्टिव इलेक्ट्रानिक्स सिस्टम, किदवई नगर, चन्दौली और तमन्ना फाउण्डेशन, बरहनी का वर्चुवल रूप से उद्घाटन किया. इस दौरान महेंद्र पांडेय ने प्रशिक्षणार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए बताया गया कि जनपद चन्दौली के प्रशिक्षणार्थियों के लिए विशेष रूप से इन तीनो प्रशिक्षण केन्द्रों के लिए लक्ष्य प्राप्त करने में व्यक्तिगत रूप से अथक प्रयास रहा है. जिससे कि जनपद के आर्थिक रूप से कमजोर 14 से 35 आयु वर्ग के युवक व युवतीअधिक से अधिक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़ सके. उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रेरित भी किया गया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार का रोजगारपरक प्रशिक्षण देश विदेश में रोजगार के अवसर के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण माध्यम एवं सुनहरा अवसर है.

जिलाधिकारी निखिल फुंडे ने प्रशिक्षणार्थियों को स्किल की महत्ता के बारे में बताते हुए केंद्रीय मंत्री को आश्वस्त किया कि जनपद के युवा वर्ग के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण के और भी नए नए केंद्र खोले जायेंगे. जिलाधिकारी ने कहा कि जिस ट्रेड की अधिक डिमांड की जाएगी. जिला प्रशासन द्वारा प्रयास कर प्रशिक्षण केंद्र पर उस ट्रेड में अधिक प्रशिक्षण दिलाने का प्रयास किया जाएगा.

इस दौरान बीजेपी जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, सांसद प्रतिनिधि सर्वेश कुशवाहा, जिला सेवायोजन अधिकारी व जिला समन्वयक उप्र कौशल विकास मिशन गिरीजेश कुमार गुप्ता, जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई डीपीएमयू के समस्त कार्मिक, प्रशिक्षण प्रदाता सुभवन्ती सोशल वेलफेयर सोसाइटी के डायरेक्टर सत्यजीत यादव एवं वर्चुवल उद्घाटन प्रशिक्षण केन्द्रों के प्रबन्धक सुरेश गुप्ता, अनिल यादव के साथ साथ तीनो प्रशिक्षण केन्द्रों पर समस्त स्टॉफ सहित 375 से ज्यादा प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे.

- Advertisement -
WHATSAPP CHANNEL JOIN BUTTON VC KHABAR

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रिय